About The Event
जिरह करो तर्क की कसौटी पर…
हमारे विद्यालय में आयोजित जिरह वाद-विवाद प्रतियोगिता एक अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम साबित हुआ। इस प्रतियोगिता में 7-9 तक की कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने वाक्-कौशल का प्रदर्शन किया।
जिरह के विजेता:
1.*वयम् व्युदित करिष्याम*( विजेता)
2.*अदब से हराने वाले (उपविजेता )
3.*विवादास्पद विजेता (तृतीय स्थान)
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया, जहां छात्रों ने सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने तार्किक तर्कों और स्पष्ट दृष्टिकोण से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। निर्णायक मंडल, जिसमें हमारे पूर्व छात्र(Alumni) थे, ने छात्रों के तर्क, प्रस्तुति और भाषा परख का गहन मूल्यांकन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी तैयारी और आत्मविश्वास से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के अंत में हमारी प्रधानाचार्या तथा मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के वाद-विवाद कौशल को निखारने का एक अवसर थी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और ज्ञान को भी बढ़ाने में सहायक रही।
जिरह करो मत करो तकरार
क्योंकि जिरह है तर्कों का वार
आइए अर्थपूर्ण जिरह करें…..













Location
The Heritage School, Vasant Kunj